HBSE 12th Result 2019: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, bseh.org.in पर ऐसे करें चेक
हरियाणा में 12 वीं बोर्ड 2019 की परीक्षा देने वाले छात्रों का एक लंबा इंतजार आज खत्म हुआ. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board, BSEH) की तरफ से इस परीक्षा के लिए एक्जाम देने वाले छात्रों का परिणाम आज जारी कर दिया गया
HBSE 12th Result 2019: हरियाणा में 12 वीं बोर्ड 2019 की परीक्षा देने वाले छात्रों का एक लंबा इंतजार आज खत्म हुआ. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board BSEH) की तरफ से इस परीक्षा के लिए एक्जाम देने वाले छात्रों का परिणाम आज जारी कर दिया गया. छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस बार परीक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से शुरु हुई थी तथा 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस परीक्षा में लगभग 1 लाख 91 हजार के करीब परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जो इस परीक्षा में 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए.वहीं 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में भिवानी जिले के दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने टॉप किया है. दीपक कुमार को परीक्षा में 497 मार्क्स हासिल हुए हैं. तो इसी संकाय में मुस्कान भारद्वाज 492 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. यह भी पढ़े: MP Board Result 2019: MPBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 मई को करेगा घोषित, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
छात्र अपना रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
अब 12वीं के लिए Senior Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
2018 में ऐसा रहा था HBSE 12th Result
बता दें इस साल जहां 12 वीं बोर्ड की इस परीक्षा में 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए है वहीं, साल 2018 में 12वीं का परीक्षा परिणाम 63.84 प्रतिशत रहा था. जिसमें हिसार के नवीन और हिना ने टॉप किया था.