CTET 2019 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परिणाम 2019 घोषित किया. परीक्षार्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "सीटीईटी का परिणाम रिकॉर्ड 23 दिनों में जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी तथा 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए.
सीटेट परीक्षा 7 जुलाई देशभर के 97 सेंटर पर और 20 भाषाओं में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था.
CTET रिजल्ट रिकॉर्ड 23 दिनों में जारी हुआ-
Union HRD Minister, Ramesh Pokhriyal 'Nishank': Central Teachers Eligibility Test (CTET) result is out in record 23 days. 29.22 lakh candidates had registered for the exam, 23.77 lakh appeared, & 3.52 lakh candidates have qualified. The examination was held in 114 cities. pic.twitter.com/cwyWk5KW9y
— ANI (@ANI) July 30, 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक-
- सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) JULY - 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले पहले सीबीएसई ने पिछले हफ्ते ही आंसर-की जारी की थी. जो उम्मीदवार इसमें सफल होगें, उन्हें डिजिटल लॉकर डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवार का सर्टिफिकेट इसी लॉकर के माध्यम से जारी किया जाएगा. जो सर्टिफिकेट बोर्ड द्वारा उम्मीदवार को दिया जाएगा, वह जारी होने की डेट से सात साल तक वैध रहेगा.