CHSE Odisha 12th Result 2023 Declared: लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म, ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, chseodisha.nic.in पर ऐसे चेक करें परिणाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

CHSE Odisha 12th Result 2023 Declared:  ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस और काॅमर्स की परीक्षा देने वाले छात्रों को एक्जाम देने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार था. लेकिन अज इनका इंतजार ख़त्म हुआ. क्योंकि काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Council of Higher Secondary Education, CHSE) ने 12वींसाइंस और काॅमर्स के परिणाम आज जरी कर दिए. परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पास होने वाले छात्र आगे की पढाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

इस बार सीएचएसई ओडिशा ने कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 1 मार्च से 12 मार्च और 2 मार्च को कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं.  वहीं  कक्षा 12 की विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 4 अप्रैल को संपन्न हुई जबकि कला की परीक्षा 5 अप्रैल को संपन्न हुई थी. यह भी पढ़े: MP Board 10th Result 2023 Declared: एमपीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट mpbse.nic.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

छात्र ऐसे करें परिणाम चेक:

  •  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं.
  • पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर डालें
  • फिर  सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • रिजल्ट आपने स्क्रीन पर होगा

    रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैंसीएचएसई ओडिशा बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि जो स्टूडेंट्स पासिंग नंबर प्राप्त करने में असफल होंगे उन्हें बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. पिछले साल 2022 में कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा के लिए 3,21,508 से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे और परिणाम 8 अगस्त को घोषित किया गया था.