CBSE Board 12th Class Result 2024 Declared: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं  के परिणाम जारी, cbse.gov.in पर देखें नतीजे
(Photo Credits ANI)

CBSE Board 12th Class Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वी के परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. CBSE बोर्ड की तरफ से दी जानकारी के अनुसार इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. जिसमें लड़कों के अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है. यानी CBSE बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लड़कियों को मिले हैं.

इस बार सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने के बाद 2 अप्रैल, 2024 को ख़त्म हुई थी. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है. यह भी पढ़े: RBSE 10th 12th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड का 12वीं और 10वीं का रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख को स्टूडेंट्स देख सकते है अपना रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर चेक करें नतीजें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://results.cbse.nic.in/) पर जाएं
  • सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024" के लिंक पर 12वीं के परिणामों के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आपके स्क्रीन पर आपके सामने होगा
  • परिणाम देखने के बाद आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

वहीं CBSE बोर्ड  कक्षा 12 वीं के परिणाम जारी होने बाद जल्द ही 10वीं के परिणाम भी जारी कर दिए जायेंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी करने को लेकर अभी तक  तारीख की घोषणा नहीं हुई.