CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और शिक्षा मंत्री (Education Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सरकारी स्कूलों (Govt. Schools) में एक बार फिर नया रिकार्ड बनने पर प्रसन्नता जताई है. कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद सीबीएसई कक्षा की बारहवीं कक्षा (CBSE Class 12th Results) में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 99 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 93 प्रतिशत हो गई है. श्री सिसोदिया ने इसके लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए यह गर्व का क्षण है कि शिक्षकों ने ऐसे कठिन समय में भी इस तरह का उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम दिया है.
उल्लेखनीय है कि इस साल सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाओं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 98 फीसदी का ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल किया था. कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद यह बढ़कर 99 फीसदी हो गया है. इसी तरह, कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट 83 फीसदी था जिसमें कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के बाद 93 प्रतिशत होने की भारी सफलता मिली है. यह भी पढ़ें: CBSE Declared Class 10th Compartment Results 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
इस तरह कक्षा 12 के छात्रों को लगभग 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने की दिशा में सफलता मिली है, जबकि कक्षा 10 के छात्रों को भी 90 प्रतिशत से ज्यादा वाली कैटेगरी में आने का अवसर मिल गया है. श्री सिसोदिया ने कहा कि यह शानदार परिणाम शिक्षकों, स्कूली छात्रों द्वारा उनके माता-पिता की प्रतिबद्धता और समर्पण का परिणाम है.
कोरोना महामारी के कारण कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी बाधित होने के बावजूद इस असाधारण परिणाम पर श्री सिसोदिया ने प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पडे़गा तथा इसके कारण उन्हें अगली कक्षाओं में जाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे सरकारी स्कूल के छात्रों ने तमाम चुनौतियों पर काबू पाते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. यह भी पढ़ें: DU Admissions 2020: डीयू में दाखिले के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म, सेंट्रल व्हाट्सऐप और हेल्पलाइन नंबर
श्री सिसोदिया ने कहा कि इस परिणाम से उन 16,864 छात्रों के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है, जिन्हें आज अगली कक्षा में जाने का अवसर मिला है. हर बच्चे के प्रति हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता के कारण ही यह संभव हो पाया है. 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल 1734 छात्रों में से 1290 पास हुए हैं. इसी तरह, दसवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 25400 छात्रों में से 15574 उत्तीर्ण हुए हैं.
श्री सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के प्रति के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करने और प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. यह परिणाम उनके मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. दसवीं में 2019 में 71.6 प्रतिशत रिजल्ट था जबकि 2020 में 82.61 प्रतिशत आया.