CBSE 10th,12th result 2019: सीबीएसई के 31 लाख से अधिक छात्र रहें तैयार, मई महीने की इस तारीख को आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मई महीने की 13 तारीख से 17 तारीख के बीच घोषित किए जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा के रिजल्ट पहले घोषित किए जाएंगे. 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाने के 2-3 दिन बाद 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
नई दिल्ली: बिहार बीएसईबी बोर्ड (BSEB Board) मैट्रिक के लिए परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं का इंतजार आखिरकार शनिवार को खत्म हो गया जब परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए. परीक्षा के परिणाम घोषित करके बिहार विश्व विद्यालय समिति ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है, लेकिन परीक्षा के परिणाम घोषित करने में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) भी ज्यादा पीछे नहीं रहने वाला है. जी हां, सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी (Anurag Tripathi) के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं (10th) और 12वीं (12th) कक्षा के रिजल्ट (Result) मई के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकता है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी (CBSE Board Secretary) के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया मई के पहले हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी. दरअसल, देश में बने 3 हजार मूल्यांकन केंद्रों पर 1.70 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रक्रिया मई महीने के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाएगी. यह भी पढ़ें: Bihar BSEB Board 10th Matric result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट हुआ घोषित, 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, biharboard.ac.in पर ऐसे करें परिणाम चेक
मई की इस तारीख को आ सकते हैं रिजल्ट
बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मई महीने की 13 तारीख से 17 तारीख के बीच घोषित किए जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा के रिजल्ट पहले घोषित किए जाएंगे. 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाने के 2-3 दिन बाद 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
31 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि साल 2019 के लिए 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा के लिए देशभर में 31 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 18,27,472 छात्र 10वीं के हैं, जबकि 12,87,359 छात्र 12वीं कक्षा शामिल हैं. यह भी पढ़ें: KVS Admission 2019-20: कक्षा दूसरी से 11वीं तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, अभिभावक अपने बच्चों के लिए ऐसे करें आवेदन
परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को रचनात्मकता, सही और प्रासंगिक उत्तरों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है.