UGC-NEET Paper Leak Case: यूजीसी-नीट पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल की तीसरी चार्जशीट, 21 आरोपियों के नाम शामिल

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (UGC-NEET) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को तीसरी चार्जशीट दाखिल की. इस नई चार्जशीट में कुल 21 आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं.

UGC-NEET Paper Leak Case: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (UGC-NEET) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को तीसरी चार्जशीट दाखिल की. इस नई चार्जशीट में कुल 21 आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें से एक प्रमुख आरोपी पंकज उर्फ आदित्य है. पंकज इस पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड में से एक माना जाता है. पंकज पर आरोप है कि उसने हजारीबाग के ओएसिस हाई स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद से 5 मई 2024 को परीक्षा के प्रश्न पत्र को चोरी किया. इन दोनों स्कूल अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार कर चार्जशीट में नामित किया जा चुका है. पंकज को जुलाई 2024 में गिरफ्तार किया गया था

पंकज खुद एनआईटी जमशेदपुर का पासआउट है और सिविल इंजीनियरिंग का छात्र रह चुका है. जांच के दौरान, यह पता चला कि पंकज ने प्रश्न पत्रों को चोरी कर सॉल्वर (यानी प्रश्न पत्र हल करने वाले) तक पहुंचाया. इन सॉल्वरों में पटना एम्स के चार एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे. सीबीआई ने इन छात्रों से पूछताछ की और फिर इन्हें गिरफ्तार किया.

ये भी पढें: NEET Paper Leak: CBI ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले में हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर चार्जशीट दाखिल की

यह नई चार्जशीट पटना के विशेष सीबीआई-2 न्यायालय में दाखिल की गई. अब तक, सीबीआई ने इस मामले में कुल तीन चार्जशीट दाखिल की हैं, जिनमें 40 आरोपियों के नाम शामिल हैं. बता दें, यूजीसी-नीट परीक्षा 5 मई 2024 को देशभर के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित होना था, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की जल्दी जांच पूरी हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को ही घोषित कर दिए गए थे.

सीबीआई की ओर से लगातार हो रही कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि एजेंसी इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. पेपर लीक जैसे मामलों ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और इस तरह की घटनाओं से शिक्षा व्यवस्था की साख पर भी सवाल खड़े होते हैं.

Share Now

\