BSE Odisha Class 10 Result 2018: शनिवार को आ सकता है 10वीं का रिजल्ट, bseodisha.nic.in पर करें चेक
इस साल परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था जिसमें 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं
Odisha BSE Results 2018: ओडिशा बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. बोर्ड शनिवार को परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि, ओडिशा बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. छात्र इस साइट पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं. इसके आलावा orissaresults.nic.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था जिसमें 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. पहले ऐसा बताया जा रहा था कि बोर्ड अप्रैल के आखिरी सप्ताह में ही रिजल्ट जारी कर देगा मगर ऐसा नहीं हुआ.
पिछले साल ओडिशा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए थे. 2017 में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 85.28 रहा था. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया था.
ऐसे देखें रिजल्ट:
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक साइट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जाएं
- होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
- डाउनलोड करने के बाद संभव हो तो इसका एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
बता दें कि ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा करता है. बोर्ड की स्थापना 1953 में की गई थी. इसका मुख्यालय कटक में है.