BITSAT 2020 Exam Scheduled: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट के लिए नया शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिरला इंस्टीट्यूय ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट 2020 यानी बिट्सैट 2020 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट www.bits-pilani.ac.in पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार, BITSAT 2020 हॉल टिकट 23 जून से 10 अगस्त तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook@IRC.com.ge)

BITSAT 2020 Exam Scheduled Released: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, (Birla Institute Of Technology And Science) पिलानी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट 2020 (Birla Institute of Technology and Science Admission Test 2020) यानी बिट्सैट 2020 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट www.bits-pilani.ac.in पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार, BITSAT 2020 हॉल टिकट 23 जून से 10 अगस्त तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. पिछले शेड्यूल के अनुसार, बिट्सैट परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि 16 मई से 25 मई 2020 थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था. अब परीक्षा के नए शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा.

परीक्षा की तारीखें, नए एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी को आप BITSAT की आधिकारिक वेबसाइट www.bits-pilani.ac.in पर विस्तार से जान सकते हैं. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 जून से उपलब्ध कराए जाएंगे. टेस्ट सिटी अलॉटमेंट 1 जुलाई को शेड्यूल किया गया है, जबकि उम्मीदवार 10 जुलाई से 16 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी परीक्षा की तिथि और स्लॉट का चयन कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: UPSC Exam 2020 New Date: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी

बता दें कि बिट्सैट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा है, जिसका आयोजन केवल रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाता है. यह परीक्षा तीन घंटे की होती है, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, इंग्लिश, प्रोफिसिएंसी, लॉजिकल रीजनिंग, मैथ्स और बायोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस के साथ बैचलर ऑफ फॉर्मेसी (बी फार्मा), मास्टर ऑफ साइंस जैसे कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए किया जाता है.

Share Now

\