Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड के इंटर के छात्रों का इंतजार खत्म, 2 बजे biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
Representative Image | Photo: Pixabay

Bihar BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट (Bihar Board 12th Result 2023) का इंतजार आज खत्‍म होने जा रहा है. बिहार बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा हो गई है कि आज 21 मार्च को दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. देश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें 110 प्रतिशत बढ़ी, जानें MBBS की सीटों में कितना हुआ इजाफा.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बताया कि बिहार बोर्ड के इंटर के छात्रों का का रिजल्ट आज जारी होगा. बोर्ड ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा.

कैसे चेक करें मार्कशीट

  • बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद BSEB Inter Result 2023 के लिंक पर जाएं.
  • अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड से लॉगइन करें.
  • लॉगइन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा
  • रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच हुई थी.