Bihar Board 10th, 12th Results: बिहार बोर्ड ने एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को किया प्रमोट, ऐसे onlinebseb.in पर चेक करें नया रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट किया है. हालांकि बोर्ड ने केवल उन छात्रों को ही ग्रेस मार्क्स के जरिए उत्तीर्ण किया है, जो वार्षिक परीक्षा के एक या दो पेपर में मामूली अंतर से सफल नहीं हो पाए थे.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

BSEB 10th and 12th Results 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट किया है. हालांकि बोर्ड ने केवल उन छात्रों को ही ग्रेस मार्क्स के जरिए उत्तीर्ण किया है, जो वार्षिक परीक्षा के एक या दो पेपर में मामूली अंतर से सफल नहीं हो पाए थे. दरअसल बीएसईबी (Bihar School Examination Board) ने यह फैसला कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को कंपार्टमेंटल एग्जाम से बचाने के लिए किया है. जो छात्र बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में असफल हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in पर देख सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे, जबकि मैट्रिक (10वीं) के परिणाम 26 मई को जारी किए गए थे. इस साल कुल 340633 छात्र बीएसईबी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में असफल हुए थे, जिसमें से 214287 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है. Bihar Board BSEB 10th Compartmental Exam: फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 1 साल बचाने के लिए फटाफट ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे देखें-

बीएसईबी की कक्षा 12वीं की परीक्षा में एक विषय में 46005 छात्र और दो विषयों में 86481 सहित कुल 132486 परीक्षार्थी फेल हो गए थे, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक विषय में 108459 और दो विषयों में 99688 परीक्षार्थी सहित कुल 208147 छात्र असफल हुए. ग्रेस मार्क्स देने के बाद 72610 और उम्मीदवार (54.81%) इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 141677 और उम्मीदवार (68.07%) मैट्रिक परीक्षा में पास हुए हैं.

Share Now

\