Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी हो सकते हैं रिजल्ट
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

Bihar Board 10th Result 2020: देश में बढ़ती कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण केंद्रीय सरकार ने फिर एक बार देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस बंदी के कारण छात्रों की परीक्षा और उनके रिजल्ट्स को लेकर कई तरह की रुकावटें आ रही हैं. हालांकि सीबीएससी के 10वीं और 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी किया गया है. अब खबर यह भी है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है. सभी छात्रों को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार है जो बहुत जल्द खत्म हो सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कभी भी मैट्रिक रिजल्ट जारी कर सकती है. बता दें कि छात्र बीएसईबी की वेबसाइट पर मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी अपडेट को लगातार सर्च कर रहे हैं.

वैसे बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट की घोषणा आज या फिर एक-दो दिन की जा सकती है. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंधीत कार्य में जुटा हुआ है. जबकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने के समय की कोई सूचना नहीं दी है. आपको बता दें कि इस साल कुल 15,29,393 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई थी. सोशल मीडिया पर लगातार रिजल्ट को लेकर कई अफवाहें सामनें आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Board Exam Results 2020 Dates: केंद्रीय और तमाम राज्यों के बोर्ड रिजल्ट की संभावित तारीखें और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटों की लिस्ट

वहीं कई साइट्स ने टॉपर्स की सूची भी जारी कर अफवाहें फैलाने की कोशिश की है, जबकि ये टॉपर्स की सूची 2019 की थी. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है. बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं. बता दें कि मेरिट लिस्ट बनाने से पहले अधिक अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू लिया जा सकता है.

BSEB bihar Board 10th result 2020: पिछले साल अच्छा था मैट्रिक का रिजल्ट, COVID-19 महामारी के कारण इस साल हुई देरी

बता दें कि 24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य को बंद कर दिया गया. फिर 6 मई से मूल्यांकन कार्य को शुरू किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया. 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था.

वहीं पिछले साल 2019 में 6 अप्रैल को मैट्रिक रिजल्ट जारी किए गए थे जिनमें से 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था. पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे. टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे. बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया था. इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं.

इस लिंक पर देखें Bihar Board Matric 2020 का रिजल्ट, Registration के लिए क्लिक करें

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर चेक कर सकेंगे. जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे.