Assam AHSEC Result 2018: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर करें चेक
इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. वैसे बोर्ड हर साल परीक्षा फरवरी-मार्च में इस परीक्षा को आयोजित करती है
गुवहाटी: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए है. छात्र अपने नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in पर देखे सकते हैं. प्राप्त अपनी जानकारी के अनुसार छात्र कुछ देर बाद अपनी मार्कशीट अपने स्कूलों से ले सकेंगे. बता दें कि असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं.
बता दें कि इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. वैसे बोर्ड हर साल परीक्षा फरवरी-मार्च में इस परीक्षा को आयोजित करती है. असम बोर्ड 12वीं के अलग-अलग विषयों जैसे साइंस, कॉमर्स और आर्ट की परीक्षाएं भी एक साथ आयोजित हुईं. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज जारी किए.
ऐसे देखें नतीजे:
- इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाए.
- अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें.
- छात्र सारी पूछी गई जानकारी भरने के बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें.
- नतीजे आपके स्क्रीन पर होंगे.
- वैसे छात्र नतीजे घोषित होने के बाद स्कूल के मार्कशीत हासिल कर सकते है.
संबंधित खबरें
Pune Civic Body Elections 2026: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का दावा, पुणे में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत, करीब 125 सीटों पर मिलेगी जीत; VIDEO
BMC Elections 2026: एक्सिस माई इंडिया Exit Poll में ठाकरे ब्रदर्स को बड़ा झटका, BJP-शिंदे गुट को 131-151 सीटों की संभावना, UBT-MNS को 58–68 सीटें मिलने का अनुमान
BMC Election Exit Poll Results 2026: बीएमसी एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े, मुंबई में 'महायुति' का दबदबा, उद्धव ठाकरे के हाथ से फिसल सकती है सत्ता!
Maharashtra Municipal Elections 2026: मुंबई सहित महाराष्ट्र के 29 शहरों में महानगरपालिका के मतदान संपन्न, 50% से कम रहा वोट प्रतिशत
\