Assam AHSEC Result 2018: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर करें चेक
इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. वैसे बोर्ड हर साल परीक्षा फरवरी-मार्च में इस परीक्षा को आयोजित करती है
गुवहाटी: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) के 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए है. छात्र अपने नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in पर देखे सकते हैं. प्राप्त अपनी जानकारी के अनुसार छात्र कुछ देर बाद अपनी मार्कशीट अपने स्कूलों से ले सकेंगे. बता दें कि असम बोर्ड के कक्षा 10वीं के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं.
बता दें कि इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हुई और 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. वैसे बोर्ड हर साल परीक्षा फरवरी-मार्च में इस परीक्षा को आयोजित करती है. असम बोर्ड 12वीं के अलग-अलग विषयों जैसे साइंस, कॉमर्स और आर्ट की परीक्षाएं भी एक साथ आयोजित हुईं. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज जारी किए.
ऐसे देखें नतीजे:
- इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाए.
- अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें.
- छात्र सारी पूछी गई जानकारी भरने के बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें.
- नतीजे आपके स्क्रीन पर होंगे.
- वैसे छात्र नतीजे घोषित होने के बाद स्कूल के मार्कशीत हासिल कर सकते है.
संबंधित खबरें
भारत में 4 में 1 एडल्ट को डायबिटीज, 3 में 1 को प्री-डायबिटिक, Apollo की स्टडी में बड़ा खुलासा
Parliament Winter Session 2025: 'वोट चोरी से बड़ा कोई राष्ट्र-विरोधी काम नहीं...राहुल गांधी का BJP पर हमला: VIDEO
Indigo Crisis: सरकार का इंडिगो पर बड़ा एक्शन; उड़ानों में 10% की कटौती, एविएशन मंत्री से मिले एयरलाइन के CEO
VIDEO: शादी समारोह में चल रहा था नाच गाना, अचानक भरभराते हुए गिरी छत, कई लोग हुए घायल, चंबा जिले में भीषण हादसा
\