Uttar Pradesh: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सराहनीय कदम, COVID-19 से माता-पिता को खो चुके बच्चों को देगा मुफ्त शिक्षा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (Photo Credit : Youtube )

 लखनऊ:  इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University)  ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर चुके ऐसे बच्चों की आगे की शिक्षा का भार स्वयं वहन करने की घोषणा की है, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गया. ऐसे छात्र-छात्राएं अगर विश्वविद्यालय में अपना नामाकंन करवाते हैं तो उनकी पूरी फीस माफ की जाएगी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रयागराज जिला प्रशासन को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आगे लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है, इलाहाबाद विश्वविद्यालय उनकी आगे की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था करेगा. ऐसे बच्चे जिन्होंने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर ली है उनकी आगे की पढ़ाई का पूरा भार विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा. यह भी पढ़े: UP सरकार का ऐलान- पोस्ट कोविड समस्याओं के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

ऐसे बच्चों को अनिवार्य रूप से अपने दिवंगत माता-पिता की मृत्यु का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. ऐसे छात्र-छात्राएं अगर विश्वविद्यालय में अपना नामाकन करवाते हैं तो उनकी पूरी फीस माफ की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)