Rajsabha Hindi Uttam Writing Competition: अलीगढ़ की एक स्कूली छात्रा अलीशा जैनब (Alisha Zainab) ने हिंदी लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. राजभाषा हिंदी उत्तम राइटिंग कंप्टिशन में अलीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्हें हिंदी प्रचार संस्था ने सम्मानित किया है. CBSE Exam Update: 15 फरवरी से होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, जनवरी में होगें प्रैक्टिकल
अलीशा अलीगढ़ की रहने वाली हैं और अवर लेडी फातिमा स्कूल की कक्षा 6वीं की छात्रा हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी राजसभा हिंदी प्रचार संस्था, सदाशिव पेठ पुणे द्वारा आयोजित प्रथम स्थान प्राप्त किया. संस्था की ओर से उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. रिपोर्टों के अनुसार, उसके माता और पिता बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी के लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने की खुशी साझा की है.
महात्मा गांधी राजसभा हिंदी प्रचार संस्था, सदाशिव पेठ हर साल भारत के सभी हिस्सों में हिंदी भाषा प्रतियोगिता का आयोजन करती है और उत्कृष्ट लेखन में छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करती है.
राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता में अलिशा ज़ैनब को प्रथम स्थान.@OlfAligarh की छात्रा अलिशा ज़ैनब हुई हिंदी प्रचार संस्था से सम्मानित @BBCHindi @HindiGarv @cbseindia29 @rishi_suri @atirkhan240 @ndtvindia @rashtrapatibhvn @NowheraOfficial @smritiirani @BQPrimeHindi @professorJasim pic.twitter.com/K97cDT2lDO
— Prof (Dr) Jasim Mohammad 🇮🇳 (@jasimmohammad_) January 18, 2023
हिंदी प्रचार सभा की शुरुआत स्वतंत्रता आंदोलन के साथ एक आंदोलन के रूप में हुई. महात्मा गांधी ने जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 1918 में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की स्थापना की. 1918 से मद्रास में हिंदी की कक्षाएं शुरू हुईं और देवदास गांधी, जो गांधीजी के पुत्र हैं, पहले हिंदी प्रचारक थे. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय टी नगर, चेन्नई में है और चार मंडल चार राज्यों - तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में स्थित हैं.