RTE Admission Lottery: आरटीई एडमिशन के लिए जगह 1 लाख 4 हजार 738, रजिस्ट्रेशन हुए 1 लाख 47 हजार; अब निकाली जाएगी लॉटरी

शिक्षा का अधिकार के तहत आरटीई में इस बार पुरे राज्य में जितनी जगह है, उससे ज्यादा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुए है. आरटीई एडमिशन के लिए 1 लाख 4 हजार 738 जगह है, लेकिन रजिस्ट्रेशन 1 लाख 47 हजार मिले है. जिसके कारण अब शिक्षा विभाग लॉटरी प्रक्रिया शुरू करेगी.

Credit -File image

शिक्षा का अधिकार के तहत आरटीई में इस बार पुरे राज्य में जितनी जगह है, उससे ज्यादा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुए है. आरटीई एडमिशन के लिए 1 लाख 4 हजार 738 जगह है, लेकिन आवेदन 1 लाख 47 हजार मिले है. जिसके कारण अब शिक्षा विभाग लॉटरी प्रक्रिया शुरू करनेवाला है. आरटीई के अंतर्गत गरीब तबके के विद्यार्थियों को प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 25 प्रतिशत जगहों पर एडमिशन दिए जाते है.इस बार 9 हजार 197 स्कूलों के लिए 1 लाख 738 जगह उपलब्ध है. आवेदन की आखरी तारीख 31 मई है. जिसके कारण आनेवाले 5 दिनों में और आवेदन बढ़ने की संभावना है. अब शिक्षा विभाग को लॉटरी निकालनी होगी, क्योंकि उपलब्ध जगहों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी निकालनी पड़ती है. यह भी पढ़े :Maharashtra Board 10th Result Update: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे 27 मई को होंगे घोषित, mahahsscboard.in, mahresult.nic.in पर देखें रिजल्ट

बता दें की शिक्षा विभाग ने आरटीई के एडमिशन की प्रक्रिया के नियमों में बदलाव किए थे, जिसके कारण निजी स्कूलों में खासकर इंग्लिश मीडियम की स्कूलों को बाहर रखा गया था.जिसके कारण सरकारी , स्थानीय सरकारी स्कूलों, निजी सहायता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन में केवल 68 हजार रजिस्ट्रेशन हुए  थे. इसके बाद कोर्ट ने इस बदलाव पर स्टे लगा दिया और शिक्षा विभाग को आरटीई एडमिशन पुराने तरीके से शुरू रखने का निर्णय लेना पड़ा. अब आखरी तारीख में कितने रजिस्ट्रेशन होते है, इसकी समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया उनको मौका देने और तारीख आगे बढाने पर विचार किया जाएगा. जिसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी.

 

Share Now

\