चंडीगढ़: आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के चाचा अभय चौटाला (Abhay Chautala) मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा जानकारी जो हैं उसके अनुसार उनके सिरसा स्थित तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी की छापेमारी हुई है. ईडी के अधिकारी पुलिस जवानों के साथ आज सुबह करीब दस बजे छापेमारी करने पहुंचे. वहीं दूसरी हरियाणा से ही एक और खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से गुरुग्राम भूमि घोटाला मामले में पूछताछ की है.
अभय चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चाचा जरूर हैं. लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चले मनमुटाव के बाद कुछ महीने पहले दुष्यंत चौटाला ने अपनी नई पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाकर हरियाणा 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा. उनकी पार्टी राज्य में दस सीटों पर जीत हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर रही है. वहीं पहले नंबर पर बीजेपी रही. लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी दुष्यंत चौटाला के समर्थन से सरकार बनाते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया. यह भी पढ़े: दिल्ली: धनशोधन मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को अदालत का सम्मन
गौरतलब हो कि अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला पिछले 13 सालों से चल रहा है. इस साल मई महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय व अभय की संपत्ति का विवरण मांगा था. राजस्व विभाग से डबवाली और सिरसा ब्लॉक में उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा तत्काल देने को कहा था. चौटाला परिवार के खिलाफ यह शिकायत कांग्रेस नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की तरफ से दर्ज करवाई गई थी.