Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी! मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल (Watch Video)
Chhattisgarh Encounter | Representative Image (Photo Credits: File Image)

Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बडी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सोमवार रात और मंगलवार सुबह 12 और नक्सलियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ ओडिशा की सीमा से सटे मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), कोबरा (CoBRA) और ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम शामिल थी.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात शुरू हुए इस ऑपरेशन में सोमवार को दो महिला नक्सली मारी गईं. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.

ये भी पढें: Wild Bear Hugs Shivling: छत्तीसगढ़ के चंडी माता मंदिर में शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू; Video हुआ वायरल

ताजा मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर

सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुए ताजा एनकाउंटर में 12 और नक्सलियों को मार गिराया गया. गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में देर रात गोलीबारी हुई. तलाशी के दौरान 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. एसपी ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मुठभेड़ स्थल से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल समेत कई हथियार और आईईडी भी बरामद किए गए.

कोबरा जवान घायल

इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में जमा हैं. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.