EC on Jharkhand DGP: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवम्बर को दो चरण में चुनाव होने जा रहे हैं. प्रदेश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सके चुनाव आयोग ने कमर कस ली. सूत्रों की माने तो झारखंड में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर ही चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को निर्देश दिए है कि वह कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपे.
सूत्रों की माने तो अनुराग गुप्ता के खिलाफ कई तरह की शिकायतें चुनाव आयोग को मिली थीं, उसे देखते हुए उनके खिलाफी यह कार्रवाई हुई. इसके साथ ही, राज्य सरकार से शाम 7 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है. यह भी पढ़े: Jharkhand Assembly Elections 2024: पहले चरण में 43 सीट पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के 900 से अधिक मतदाता
कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को प्रभाव से हटाने के आदेश:
The Election Commission of India (ECI) has directed the Jharkhand State Government to remove Anurag Gupta from his position as the Acting Director General of Police (DGP) with immediate effect by handing over charge to the senior most DGP level officer available in the cadre:…
— ANI (@ANI) October 19, 2024
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के अधिकारी है:
अनुराग गुप्ता 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी है. इससे पहले 2019 में भी आरोपों के कारण चुनाव कार्य से अलग रखने का आदेश दिया गया था
झारखंड में दो चरण में चुनाव:
झारखंड में दो चरण 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होंगे. उसी दिन परिणाम घोषित होंगे. प्रदेश में मौजूदा समय में हेमंत सोरेन के हाथों में कमान हैं. वे प्रदेश के सीएम हैं.