श्रीनगर, 11 जून : कश्मीर में शुक्रवार देर रात रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर रात 12 बजकर 37 मिनट पर आया.
"अक्षांश 33.48 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.59 डिग्री पूर्व पर स्थित था. भूकंप का केंद्र पहलगाम क्षेत्र में पृथ्वी के अंदर 5 किमी था." यह भी पढ़ें : फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक स्पीड में COVID, 3 महीने बाद सबसे ज्यादा केस आए सामने
कश्मीर भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है और यहां पहले भी भूकंपों ने तबाही मचाई है. 8 अक्टूबर 2005 को, रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप ने नियंत्रण रेखा के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.