जम्मू और कश्मीर में 5.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर और हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए तेज झटके

जम्मू और कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार रात को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उत्तर पश्चिमी कश्मीर था. रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर 5.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि अभी तक कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और हिमाचल प्रदेश के साथ ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC)  के नेता उमर अब्दुल्ला (OmarAbdullah) ने भूकंप को लेकर एक ट्वीट कर लिखा, 'श्रीनगर रॉक्स'.

गौरतलब है कि घाटी अत्यंत भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है, जिसके कारण अतीत में कश्मीर भूकंप से की तबाही झेल चुका है. 8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता वाले भूकंप से विभाजित कश्मीर के दो हिस्सों में 40 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को फटकार के बाद राजनाथ सिंह ने कहा- NRC तय समयसीमा में पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उधर, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार को कम तीव्रता का भूकंप आया. शिमला मौसम केंद्र के निर्देशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. उन्होंने कहा कि ज़लज़ले का केंद्र चंबा जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Share Now

\