Earthquake in Mizoram: मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 5.2 मापी गई

मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटके महसूस किये गए

देश Nizamuddin Shaikh|
Earthquake in Mizoram: मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 5.2  मापी गई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake in Mizoram: कोरोना संकट के बीच पूरा देश परेशान हैं. इस बीच देश में आए दिन महसूस किये जा रहे भूकंप के झटकों ने लोगों की  परेशानी और बढ़ा दी है. भूकंप को लेकर ही खबर मिजोरम के चंफाई (Champhai) से हैं. यहां पर शनिवार (Saturday) को भूकंप के झटके महसूस किये गए. दीवाली का दिन होने की वजह से भूकंप जब आया. घर के साथ- साथ बाजारों में दीवाली का खरीददारी कर रहे लोग परेशान होकर सुरक्षित जगह भागने लगे. जिसके कुछ समय बाद लोग अपने घरों में जाने के साथ ही फिर से दीवाली की खरीदारी में लगे.

नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार  भूकंप की तीव्रता 5.2  मापी गई है. भूकंप का केंद्र चंफाई से 119 किमी पूरब में था. राहत की बात है कि अब तक कि जो सूचना है. उसके अनुसार किसी के जान- माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.. यह भी पढ़े: Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई

 चंफाई में भूकंप के झटके:

वहीं इसके पहले  सितंबर में मिजोरम के चंफाई  के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी तीव्रता  4.6 मापी गई. राहत की बात बात उस दिन भी यह रही कि किसी तरह के जान-माल का  नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन भूकंप आने के बाद उस दिन भी लोग घबराकर कर अपने घरों और ऑफिस से निकलकर सुरक्षित जगह भागने लगे. जिसके कुछ समय बाद लोग अपने घरों और ऑफिस में वापस आए.

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change