Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में आज (12 फरवरी) सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप का केंद्र बीकानेर (Bikaner) के उत्तर-पश्चिम में 420 किमी दूर स्थित था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज हुई है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की संभावना ना के बराबर है. लेकिन भूकंप से धरती में कंपन होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सलमान खान का घोड़ा बताकर राजस्थान की महिला के साथ 12 लाख रुपये की ठगी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजकर 01 सेकेंड पर 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि तीव्रता कम होने के कारण अब तक यहां किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बीते सोमवार को भूकंप का झटका लगा था. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा "जम्मू-कश्मीर में सोमवार की सुबह 4.56 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का निर्देशांक अक्षांश 34.22 डिग्री उत्तर में और देशांतर 73.61 डिग्री पूर्व में था. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में था और यह पृथ्वी की सतह से 30 किलोमीटर अंदर था." बता दें कि कश्मीर में इससे पहले आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 8 अक्टूबर, 2005 में आए रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर के 80 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी.