Earthquake in Tajikistan: देश में बार- बार आ रहे भूकंप (Earthquake) के झटकों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मिजोरम, श्रीनगर आदि राज्यों में अब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस कर चुके हैं. सोमवार सुबह लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 7:28 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र करगिल, लद्दाख के उत्तर-उत्तर-पूर्व (NNE) से 411 किलोमीटर दूर था. वहीं आज रात ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अब तक नुकसान की अब तक खबर नहीं है.वहीं इसके पहले ताजिकिस्तान में पिछले महीने भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार लोगों ने करीब साथ 8 बजकर 57 मिनट पर झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4.0 मापी मापी गई है. भूकंप का केंद्र दुशांबे के 304 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था. यह भी पढ़े: Delhi NCR Earthquake: भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, डरकर लोग घरों से निकले बाहर
Earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale struck 304km Southeast of Dushanbe, Tajikistan at 2057 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) July 6, 2020
देश में बार- बार आ रहे भूकंप के झटके को लेकर वैज्ञानिक परेशान है. वैज्ञानिकों की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि पिछले कुछ दिन से देश में बार बार भूकंप क्यों आ रहें है. क्योंकि पिछले एक महीने से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र,मिजोरम आदि राज्यों में लोगों भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.