Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड  के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके,  तीव्रता 3.5  मापी गई
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake In Uttarakhand: कोरोना महामारी के बीच जहां पूरा देश परेशान हैं. वहीं  इस संकट के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड  के उत्तरकाशी के खब्त है कि वहां पर  भूकंप के  झटके महसूस किये गये हैं. हालांकि राहत की बात है कि किसी जान  माल के नुकसान की खबर  नहीं हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार लोगों ने रत के 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किये. जिसकी तीव्रता 3.5  मापी गई  है. यह भी पढ़े: Earthquake in Mizoram: मिजोरम के चंफाई में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके:

ख़बरों की माने तो रात का समय होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे. भूकंप अचानक से आने के बाद धरती हिलने लगी जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे.