Earthquake in Manipur: कोरोना महामारी से जहां पूरा देश परेशान हैं. वहीं आए दिन देश के अलग- अलग राज्यों में महसूस किये जा रहे झटकों ने आम लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. भूकंप के झटकों को लेकर आम लोग तो परेशान है ही वहीं वैज्ञानिक इस बात की खोज में लगे हुए हैं कि किन कारणों से पिछले कुछ महीनों से देश में लगातार भूकंप आ रहे हैं. भूकंप को लेकर ही खबर मणिपुर से हैं. जहां लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार मंगलवार शाम 7:27 बजे के बाद भूकंप आया. मोइरंग से 43 किलोमीटर दक्षिण इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. वहां के लोगों के अनुसार जब भूकंप आया लोग डर कर अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. यह भी पढ़े: Earthquake in Jammu and Kashmir: भूकंप के झटके से फिर कांपी जम्मू-कश्मीर की धरती, तीव्रता 3.5 मापी गई
An earthquake of magnitude 4.0 struck 43 km south of Moirang, Manipur at 7:27 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/VYnIi1aTd2
— ANI (@ANI) August 11, 2020
फिलहाल अब तक किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. ज्यादा जानकारी की अपेक्षा है.