श्रीनगर: ठंड से कांप रहे जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए उस समय दहशत का माहौल बन गया जब गुरुवार की सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह को 8 बजकर 22 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की खबर नहीं है.
डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र लेह से 63.6 किलोमीटर उत्तर में मौजूद था. वहीं कारगिल से इसकी दूरी 193.1 किलोमीटर बताई जा रह है. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. कई जगह लोग ठंड के मारे घर से बाहर भी निकल नहीं पाए. भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की आशंका कम ही है.
Earthquake of magnitude 4.6 hit Jammu and Kashmir at 8:22 am today.
— ANI (@ANI) January 10, 2019
यह भी पढ़े- जानिए अजीब भूकंपीय घटना के बारे में जिसने 20 मिनट के लिए पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था
गौरतलब हो कि इससे पहले बीते साल 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र राजौरी जिले में 15 किलोमीटर की गहराई में था.