पहले दुनिया भर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने बिहार आते थे, आज यहां के बच्चे पढ़ने विदेश जाते हैं: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर बताते हुए कहा कि पहले दुनिया भर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय आते थे, आज यहां के बच्चे पढ़ने विदेश जाते हैं. यह बिहार का इतिहास है.

Rahul Gandhi targeted PM Modi (Credit-@PTI_News)

औरंगाबाद, 4 नवंबर : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर बताते हुए कहा कि पहले दुनिया भर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय आते थे, आज यहां के बच्चे पढ़ने विदेश जाते हैं. यह बिहार का इतिहास है. बिहार सरकार आपकी मदद नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग जहां भी जाते हैं, वहां मजदूरी करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने युवाओं को मजदूर बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेटा सस्ते होने वाले बयान को लेकर कहा कि आज डेटा नहीं, रोजगार जरूरी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप रील्स बनाओ, लेकिन पेपर चोरी, रोजगार की बात नहीं पूछो. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को नया नशा दिया जा रहा है. जैसे ड्रग्स होती हैं, शराब होती है, वैसे ही यह 21वीं सदी का नशा है कि आप 24 घंटे रील्स देखते जाओ. पीएम को जवाब देना चाहिए कि पेपर लीक कब बंद होगा, अच्छे अस्पताल कब खुलेंगे. कांग्रेस के नेता ने कहा कि बिहार के मरीज इलाज कराने दिल्ली जाते हैं. उन्होंने सेना में अग्निवीर को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सेना में भी लोगों का रास्ता बंद कर दिया. सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर दिया गया. अब बिहार में पेपर लीक हो रहा है. यहां पढ़ने का कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें : Dinesh Lal Yadav on Khesari Lal Yadav: ‘वे बहुत बड़े ज्ञानी बाबा हैं…,’ दिनेश लाल यादव ने बिहार विकास को लेकर खेसारी लाल यादव पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जो सरकार बनेगी, वह बिहार के लोगों की सरकार होगी. अति पिछड़ों के आरक्षण के लिए विशेष मैनिफेस्टो बनाया है. उन्होंने वोट चोरी की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि यहां वे जीत नहीं सकते हैं. वोट चोरी का मतलब अधिकार समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि बिहार में रोजगार मिले. हमारी कोशिश है कि सभी मोबाइल फोन के पीछे 'मेड इन बिहार' लिखा रहे. हम सब को लेकर चलना चाहते हैं. हम मोहब्बत की दुकान चाहते हैं जबकि ये लोग नफरत फैलाना चाहते है.

Share Now

\