Video: नेपाल से पानी छोड़ने पर उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बाढ़ जैसे हालात, लोगों के घरों में घुसा पानी, कई गांव हुए प्रभावित

नेपाल के गंडक बैराज से पानी छोड़ने के कारण उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है.कुशीनगर, सिद्दार्थनगर और महाराजगंज में हालात काफी खराब हो चुके है.

Credit -(Twitter -X )

Video: नेपाल के गंडक बैराज से पानी छोड़ने के कारण उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है.कुशीनगर, सिद्दार्थनगर और महाराजगंज में हालात काफी खराब हो चुके है. इसके साथ ही लगातार बारिश के कारण भी हालात बिगड़ चुके है.

महाराजगंज में 20 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके है. सड़के , स्कूल कॉलेज पूरी तरह से पानी में डूब चुके है. लोग छतों पर रहने को मजबूर है. किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. बताया जा रहा है की इस बाढ़ से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हुए है. ये भी पढ़े:Video: उत्तरप्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क, घर सभी पानी में डूबे, लखीमपुर खीरी में सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आएं

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बाढ़ से हालात खराब 

कुशीनगर जिले में आप देख सकते है की खेतों से लेकर सड़कों और गांवों में  पानी भरा हुआ है. आने जाने के लिए सड़क भी नहीं बची है. एसपी संतोष मिश्रा इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर उन्होंने बाढ़ का जायजा लिया.

हालांकि एनडीआरएफ की टीम भी लोगों की मदद कर रही है. बाढ़ के कारण कई लोग पलायन कर चुके है. बिहार के बाद अब उत्तरप्रदेश भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए डीएम, एसपी और क्षेत्रीय विधायक स्टीमर, ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल कर रहे हैं और गांव के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे है.

 

Share Now

\