मुंबई में भारी बारिश: 11 उड़ानें रद्द, नौका की मार्गों में किया गया बदला

मुंबई में भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि यहां आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया. इस बीच, मौसम विभाग ने मुंबई में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग का मानना है कि कुछ स्थानों पर तो अत्यंत भीषण बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र: आफत की बारिश (Photo Credits: ANI)

मुंबई:  मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि यहां आने वाले नौ विमानों को पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया. एक हवाई अड्डा (Airport) अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर हालांकि संचालन सामान्य रहा.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विभिन्न एयरलाइंस की 11 उड़ानों को शनिवार को रद्द कर दिया गया. इनमें सात जाने वाली और चार आने वाली उड़ानें शामिल हैं.’’

यह भी पढ़ें : मुंबई में बारिश के कारण सड़कों पर लगा जाम, अनुष्का शर्मा भी हुई परेशान, देखें वीडियो

इस बीच, मौसम विभाग ने मुंबई में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग का मानना है कि कुछ स्थानों पर तो अत्यंत भीषण बारिश हो सकती है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि वह भारी बारिश से निपटने को तैयार है और उसने लोगों को सतर्क रहने का परामर्श दिया है.

Share Now

\