Konkan Rain Update: तेज बारिश के कारण कोंकण में ट्रेनें 2 से ढाई घंटे तक लेट, स्टेशन पर यात्री हो रहे है परेशान

जोरदार बारिश के कारण कोंकण की रेलवे सेवा चरमरा गई है. सभी ट्रेनें दो से ढाई घंटे की देरी से चल रही है.

Representational Image |(Photo Credits: PTI)

Konkan Rain Update: : जोरदार बारिश के कारण कोंकण की रेलवे सेवा चरमरा गई है. सभी ट्रेनें दो से ढाई घंटे की देरी से चल रही है. बारिश के कारण नदियां और नालें उफान पर है.पूरे राज्य में जोरदार बारिश हो रही है. कोंकण में एक हफ्ते से बारिश हो रही है.

बारिश के कारण कोंकण में रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं. कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ आ गई है और कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बारिश से यात्रियों को परेशानी हो रही है. ट्रेनों को एक ही स्थान पर रोके जाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ये भी पढ़े :Stone Pelting On Moving Train: चलती ट्रेन पर की पत्थरबाजी, भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन की घटना, आरपीएफ पुलिस ने किया मामला दर्ज-Video

कोंकण रेलवे पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मुंबई से आने वाली और मुंबई जाने वाली ट्रेनें दो से ढाई घंटे की देरी से चल रही हैं. कोंकण कन्या एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट है. मैंगलोर एक्सप्रेस दो घंटे लेट है. तुतारी एक्सप्रेस दो घंटे लेट है. इसलिए मडगांव एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है. मुंबई की ओर जाने वाली मंगला एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर घुटनों तक पानी था. इसी पानी में एसटी बस रुक गई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. यह घटना खालापुर तहसील के कालोते गांव के पास हुई. रत्नागिरी जिले के मंडनगढ़ भिंगोली एसटी डिपो से सरकारी विश्राम गृह और समर्थ अपार्टमेंट तक बारिश का पानी घुसने से लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के कारण धान की खेती डूब गई है. सड़कों पर पानी भर गया है. इसलिए वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे सावधान रहें.

 

Share Now

\