कर्नाटक: पकड़ा गया आलसी चोर, नरम सोफे पर ही आ गई थी नींद- मालिक ने छड़ी मारकर जगाया

आधी रात के बाद अक्सर घर, मकान और दूकान में सेंध लगाकर चोरी करने की घटना के बारे में आप कई बार सुना होगा. कई बार तो चोर लाखों की संपत्ति लेकर चंपत हो जाते हैं. तो कई बार पकड़े भी जाते हैं तब उनकी पिटाई होती है और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. लेकिन कभी आपने सुना है कि चोर चोरी करने गया और घर में ही सो गया. यकीन नहीं हो रहा है तो जरा इस आलसी चोर के बारे में जान लें. मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले का है. जहां पर एक चोरी करने के मकसद से मकान में तो चोर घुसा. लेकिन वो उसने कुछ चुराया भी नहीं और नरम सोफे पर आराम करने लगा.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

आधी रात के बाद अक्सर घर, मकान और दूकान में सेंध लगाकर चोरी करने की घटना के बारे में आपने कई बार सुना होगा. इसमें चोर लाखों की संपत्ति लेकर चंपत हो जाते हैं. तो कई बार पकड़े भी जाते हैं तब उनकी पिटाई होती है और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. लेकिन कभी आपने सुना है कि चोर चोरी करने गया और घर में ही सो गया. यकीन नहीं हो रहा है तो जरा इस आलसी चोर के बारे में जान लें. मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले का है. जहां पर एक चोरी करने के मकसद से मकान में तो चोर घुसा. लेकिन वो उसने कुछ चुराया भी नहीं और नरम सोफे पर आराम करने लगा.

दरअसल अनिल साहनी नामक एक शख्स उप्पिनागड़ी में एक बिजनसमैन के घर चोरी करने के लिए अंदर घुस गया. अदंर घुसने का बाद उसने सबसे पहले आलमारी की चाभी ली. उसके बाद चोरी करने बजाय एक सोफे पर आराम से बैठ गया. इस दौरान चोर काफी थक गया था. वहीं उसने खूब शराब पी रखी थी. जिसके कारण उसे नींद आ गई और वो आराम से सो गया.  यह भी पढ़ें:- दिल्ली: चोर ने पोस्ट ऑफिस की दीवार में किया छेद, कैश चेस्ट तोड़ा- 487 लेकर फरार.

लेकिन जब सुबह नींद खुली तो सामने मकान के मालिक को पाया. जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और वो पकड़ा गया. जानकारी में पता चला की चोर बिहार का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं खबर पर कुछ लोग हंस रहे हैं तो हैरान है. मकान मालिक के यह अच्छी बात थी कि उनका कोई सामान चोरी नहीं हुआ.

Share Now

\