Passenger Publicly Urinates at Delhi Airport: अब दिल्ली एयरपोर्ट पर नशे में धुत यात्री ने खुलेआम की पेशाब

फ्लाइट के अंदर महिला यात्री पर पेशाब करने के बाद ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. एक यात्री ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर सरेआम पेशाब कर दिया. आरोपी यात्री को यहां से सउदी अरब जाने वाली फ्लाइट पकड़नी थी.

Delhi IGI Airport (Photo: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: फ्लाइट के अंदर महिला यात्री पर पेशाब करने के बाद ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. एक यात्री ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के टी-3 पर सरेआम पेशाब कर दिया. आरोपी यात्री को यहां से सउदी अरब जाने वाली फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन इससे पहले जब वह टी-3 में एंट्री करने वाला था, तभी उसने टी-3 के गेट नंबर-6 के पास लोगों के सामने खुलेआम पेशाब कर दिया. कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उसने गालियां देते हुए उनके साथ बदसलूकी की. Urinated On Woman: महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी के खिलाफ Air India का एक्शन, यात्री पर लगाया 30 दिन का बैन. 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार यात्री का नाम जहूर अली खान (Jauhar Ali Khan) है जो मोहन गार्डन, द्वारका का रहने वाला है. जहूर को इंडिगो की फ्लाइट नंबर-6ई-1224 से सउदी अरब जाना था. जब यह 8 जनवरी की शाम करीब 5 बजे अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए टी-3 पर पहुंचा तो वह नशे में था. आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

नशे में था यात्री 

आरोप है कि वह टी-3 के गेट नंबर-6 के सामने चारों ओर घूमा. इसके बाद इसने वहीं पर यात्रियों से भरे गेट के सामने ही यूरिन कर दिया. यह माजरा वहां तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई ने देख लिया. वह तुरंत आरोपी यात्री की ओर भागे और उसे पकड़ लिया. इस दौरान लोगों द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें गालियां भी दीं.

आरोपी यात्री को एयरपोर्ट पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया गया था. उसका मेडिकल कराया गया. उसमें वह नशे में पाया गया. बाद में यात्री से पूछताछ की गई. उसने बताया कि उसे पता ही नहीं लगा कि वह क्या कर रहा है. वह नशे में था.

एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी ऐसी ही घटना

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर एक यात्री द्वारा पेशाब करने का मामला अभी हाल ही में सामने आया था. 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है.

Share Now

\