1,500 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त, डीआरआई कर रही केरल और तमिलनाडु में छापेमारी
ड्रग्स (Photo Credits: PTI)

चेन्नई, 22 मई : राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने 1,500 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए हैं. अब अधिकारी तस्करी के पीछे छिपे लोगों की तलाश करने में जुटे हैं. इसके तहत केरल और तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. लक्षद्वीप तट से भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने एक संयुक्त अभियान के तहत ड्रग्स जब्त किए हैं.

दो प्रमुख एजेंसियों के अधिकारियों ने दो भारतीय नावों 'प्रिंस' और 'लिटिल जीसस' को रोका था. ये नाव 18 मई को लक्षद्वीप तट की ओर बढ़ रही थीं. नाव को 20 मई की रात कोच्चि लाया गया था. दोनों नावों से एक किलो के पैकेट में कुल 218 किलो हेरोइन बरामद की गई. मछली पकड़ने वाली दो नावों में दो केरलवासी और तमिलनाडु के चार व्यक्ति पाए गए. यह भी पढ़ें : Rajasthan Shocker: पति का आरोप- पत्नी के साथ ICU में हुआ गैंगरेप, महिला बोलीं खुद भी अस्पताल के नर्स स्टाफ के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

एजेंसी के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि केरल और तमिलनाडु में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है. हालांकि, अधिकारियों ने जांच के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है. डीआरआई के सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि टीम हेरोइन के स्रोत की भी जांच कर रही है और ऐसी खबरें हैं कि यह ड्रग्स पाकिस्तान से आया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने तस्करी में लिट्टे की भूमिका की भी जांच की.