अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए रवाना, PM मोदी को बताया अपना दोस्त
पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे को लेकर यहां के लोग जितना उत्साहित हैं. वहीं उससे ज्यादा ट्रंप उत्साहित है. यही बात है कि अपने दो दिवसीय दौरे के लिए रविवार को अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद के साथ भारत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह भारत के लोगों से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं. ट्रंप ने कहा मुझे पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. जहां एक साथ लाखों की संख्या में लोग उनके साथ होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका से रवाना होने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सोमवार को 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे. जहां पर उनका स्वागत पीएम मोदी खुद करेगें. जिसके बाद वे प्रधानमंत्री के साथ एक रोडशो के जरिये साबरमती आश्रम जाएंगे. जहां पर उनका भव्य तरीके से स्वागत होगा. इसके बाद भेंट में उन्हें गांधी से जुड़ी यादें उन्हें और उनकी पत्नी मेलानिया को दिया जाएगा. इसके बाद उनका वह रोडशो साबरमती आश्रम से निकलकर मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा. यहां पर उनका कहीं उससे बड़े पैमाने और उनका स्वागत होगा. इसके बाद वे  नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के तहत स्टेडियम में जमा लोगों को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन के दौरान पीएम मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़े:  डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: सुरक्षा को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर मॉक ड्रिल

डोनाल्ड ट्रंप का बयान:

ट्रंप नमस्ते कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा:

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में खत्म होने के बाद वे मोहब्बत की नगरी आगरा के लिए अपने परिवार के साथ रवाना होंगे. वहां पर पहुंचने पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी करेंगे. जिसके बाद वे सीएम योगी के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए जाएंगे. ताजमहल का दीदार करने के बाद वे शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर रात बिताने के बाद सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत होगा. इसके बाद दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. यहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. फिर से दूबारा शाम  को राष्ट्रपित भवन में राष्ट्रपित रामनाथ गोविंद से मुलाकात होगी. इसके बाद 25 फरवरी की रात करीब 10 बजे अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.