PPE किट पहनकर डॉक्टर ने बीजेपी नेता रविंदर रैना को सुनाया गाना, कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में हैं भर्ती (Watch Video)

कोरोना वायरस से संक्रमित जम्मू-कश्मीर के बीजेपी चीफ रविंदर रैना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना वॉर्ड में रविवार को एक डॉक्टर पीपीई किट पहनकर उनकी जांच करने के लिए पहुंचा. इस दौरान डॉक्टर ने बीजेपी नेता को अक्षय कुमार की फइल्म केसरी का 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाना सुनाया. अस्पताल में भर्ती नेताजी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.

बीजेपी नेता रविंद्र रैना को गाना सुनाते डॉक्टर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बेकाबु होते जा रही है और इसकी चपेट में आनेवालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. कई नेता भी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की जद में आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बीजेपी चीफ रविंदर रैना (Ravinder Raina) भी कोविड -19 संक्रमित पाए गए हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोविड-19 अस्पताल COVID-19 Hospital) में इलाज करा रहे बीजेपी नेता रविंदर रैना ने रविवार को एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं और पीपीई किट (PPE Kit) पहने एक डॉक्टर कोरोना वार्ड में उन्हें बॉलीवुड का एक गाना सुनाते नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि रविंदर रैना के वॉर्ड में रविवार को एक डॉक्टर पीपीई किट पहनकर उनकी जांच करने के लिए पहुंचा. इस दौरान डॉक्टर ने बीजेपी नेता को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाना सुनाया. अस्पताल में भर्ती नेताजी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- तेरी मिट्टी में मिल जावां, आज अस्पताल में डॉक्टर पंकज चंदेल चेकअप के लिए आए तो उन्होंने बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया. यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, कहा- आपने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रैना को इलाज के लिए रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह सोमवार को कविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. साल 2014 के चुनाव में उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी को 9503 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.

Share Now

\