बिहार: DM से शादी के एक दिन पहले 14वीं मंजिल से कूदकर रिटायर्ड IG की बेटी ने किया सुसाइड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

बिहार के किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार (DM Mahendra Kumar) की मंगेतर डॉक्टर स्निग्धा (Doctor Snigdha) ने शादी से एक दिन पहले रविवार सुबह पुराने म्यूजियम के पास स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मृतका लड़की रिटायर्ड आईजी की बेटी थी. बिहार में आईएएस अफसर से जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसने एक अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सेवानिवृत्त आईजी और पटना के पटेलनगर निवासी उमाशंकर सुधांशु की पुत्री स्निग्धा पेशे से चिकित्सक थीं. उनकी शादी बिहार के किशनगंज के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार से 10 दिसंबर को होनी थी.

आठ दिसंबर को ही तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ था. मगर शादी से एक दिन पहले नौ दिसंबर को ही स्निग्धा ने आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह यह मनहूस खबर सुन सब स्तब्ध रह गए. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. रविवार सुबह पौने आठ बजे हुई इस घटना के बाद बिहार पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. यह भी पढ़ें- यूपी: गाजियाबाद के होटल में प्रेमी जोड़े ने की सुसाइड की कोशिश, लड़की की मौत- लड़के की हालत नाजुक

आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी मनु महाराज, डीएम कुमार रवि सहित कई बड़े आइएएस और आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.एफएसएल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टर स्निग्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया. इसके बाद शव को पश्चिमी पटेलनगर स्नेही पथ स्थित घर पर लाया गया. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने आशंका जताई की पहले से योजना बनाकर स्निग्धा ने आत्महत्या की.