![यूपी: दिवाली के दिन एटा में बड़ा हादसा, गौशाला में करंट लगने से 11 गायों की मौत यूपी: दिवाली के दिन एटा में बड़ा हादसा, गौशाला में करंट लगने से 11 गायों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/Cows-784x441-380x214.jpg)
लखनऊ: पुरे देश में बुधवार को बड़े ही धूम-धाम से लोगों ने दीवाली त्योहार को मनाया. इस दौरान लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर देर रात तक आतिशबाजी करतें रहें. इस दौरान कहीं रॉकेट और स्काई शॉट्स ने तबाही मचाई तो वहीं उत्तर प्रदेश के एटा में दिवाली के अवसर पर गौशाला में बिजली की करेंट लगने से 11 गायों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से एटा में हडकंप मचा हुआ है.
खबरों के अनुसार यह हादसा एटा के जिला मुख्यालय के जीटी रोड के पास बने गौशाला में हुआ है. बुधवार को इस गौशाला को दीवाली के अवसर पर झालर से सजाय गया था. ऐसा माना जा रहा है. झालर कहीं कटा हुआ था और वह झालर पानी के टंकी के पास से गया हुआ था. जिसकी वजह से पानी की टंकी में करंट उतर आया था. गुरुवार की सुबह जैसे ही गौशाला की गाये एक-एक करके पानी पीने के लिए वहां पहुंची एक के बाद एक 11 गयों को करंट लगने के चलते उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: गुजरात: गिर में 23 शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्य सरकार पर लगाया कुप्रबंधन का आरोप
वहीं घटना के बाद इस लापरवाही की सूचना पुलिस स्टेशन तक ना पहुंच जाए. गौशाला प्रबन्धन अपनी लापरवाही छुपाने के लिए आनन- फानन में जेसीबी मशीन बुलाकर सभी गायों को जमीन के अन्दर दफनाने लगे. लेकिन इसी बीच किसी तरह से इसकी सूचना एसडीएम महेन्द्र सिंह तंवर व कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्र को लगने के बाद दोनों लोगों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा गायों को दफनाने से रोकते हुए पहले उनका अन्त्य परीक्षण कराया. उसके बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर गायों को दफन करावाया. यह भी पढ़े: तूफान ‘जेबी’ से जापान में मचा हाहाकार, 7 की मौत और 200 घायल, 17 लाख घरों की बिजली गुल
शुरूआती जांच में अधिकारियों ने पाया है कि गायों की मौत करंट लगने से ही हुआ है. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.