Vocal For Local: फेस्टिव सीजन में खूब हुआ कारोबार, दिवाली पर पौने 4 लाख करोड़ रुपये का हुआ खुदरा व्यापार! चीन का बड़ा नुकसान

देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है. दिवाली के पांच दिवसीय त्योहारों पर देश भर में 3.75 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड व्यापार हुआ.

Vocal For Local: फेस्टिव सीजन में खूब हुआ कारोबार, दिवाली पर पौने 4 लाख करोड़ रुपये का हुआ खुदरा व्यापार! चीन का बड़ा नुकसान
Diwali Market | Wikimedia Commons

नई दिल्ली: देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है. दिवाली के पांच दिवसीय त्योहारों पर देश भर में 3.75 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड व्यापार हुआ. कार्तिक पूर्णिमा तक इसके सवा चार लाख रुपए का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान वोकल फॉर लोकल के असर से चीन को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मुद्रा का नुकसान झेलना पड़ा है. दिवाली के दिन Google पर लोगों ने सबसे ज्यादा कौन से 5 सवाल सर्च किए? CEO सुंदर पिचाई ने खोला राज.

व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं. इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है. कैट ने कहा, ‘‘इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गये. यह बड़ी बात है.’’

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया कॉमर्स ट्रेडर्स यानी कैट के भारतीय उत्पाद-सबका उस्ताद अभियान को देश भर में ग्राहकों का जबरदस्त समर्थन मिला. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि इस वर्ष के दिवाली सीजन में देश भर के बाज़ारों में पौने चार लाख करोड़ यानी 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का रिकॉर्ड-तोड़ व्यापार हुआ.

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था. हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फॉर लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया.’’

सभी त्योहार पर ग्राहकों ने जमकर भारतीय वस्तुओं की ख़रीदारी की. गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह और कार्तिक पूर्णिमा पर लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये का और व्यापार होने की संभावना है. यानी आंकड़ा सवा चार लाख करोड़ के पार जाने की संभावना है.


संबंधित खबरें

खाने में पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद चीन की मशहूर रेस्तरां चेन Haidilao हजारों ग्राहकों को देगा मुआवज़ा, देखें वायरल वीडियो

Sea Security Belt 2025: हाईजैक जहाज को आतंकियों से छुड़ाने की कोशिश! रूस, चीन और ईरान ने ओमान में किया संयुक्त नौसैनिक अभ्यास, सामने आया चौंकाने वाला VIDEO

क्या Kartik Aaryan को डेट कर रही हैं Sreeleela? फैमिली सेलिब्रेशन में दिखी खास बॉन्डिंग (Watch Viral Video)

Trump Tariffs Cause Global Markets Meltdown: ट्रंप के टैरिफ फैसले से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हड़कंप; डाउ जोंस, एसएंडपी और बीएसई सेंसेक्स लाल निशान पर पहुंचे

\