Diwali Muhurat Trading 2023: इस दीवाली कब है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, निवेशक मानते हैं इसे बेहद शुभ
देशभर में दिवाली (Diwali) का इन्तजार सभी को रहता है. रोशनी के इस त्योहार में कुछ ही दिन बाकी हैं. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में दिवाली के दिन भले ही छुट्टी रहती है, लेकिन इस दिन बाजार फिर भी एक घंटे के लिए खुलता है.
देशभर में दिवाली (Diwali) का इन्तजार सभी को रहता है. रोशनी के इस त्योहार में कुछ ही दिन बाकी हैं. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में दिवाली के दिन भले ही छुट्टी रहती है, लेकिन इस दिन बाजार फिर भी एक घंटे के लिए खुलता है. शेयर मार्केट में दिवाली पर खास ट्रेडिंग की परंपरा काफी पुरानी है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के नाम से जाना जाता है. इस ट्रेडिंग के लिए विशेष तौर पर बाजार को ओपन किया जाता है. Indian Economy: जापान, जर्मनी सब होंगे पीछे, 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत.
शयर बाजार Muhurat Trading के दौरान एक घंटे के लिए खुलता है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की पुरानी परंपरा को निभाते हैं. यह ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट, तीनों में होती है.
इस बार दिवाली 12 नंवबर, 2023 को पड़ रही है. यहां हम आपको इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बता रहे हैं.
- ब्लॉक डील सेशन – शाम 5.45 से 6.00 बजे के बीच
- प्री ओपनिंग सेशन – शाम 6.00 से 6.08 बजे तक
- नॉर्मल मार्केट – शाम 6.15 से 7.15 बजे तक
- कॉल ऑक्शन सेशन – शाम 6.20 से 7.05 बजे तक
- क्लोजिंग सेशन – शाम 7.15 से 7.25 बजे तक
क्या है ट्रेडिंग मुहूर्त
दरअसल, दिवाली के दिन शेयर मार्केट में सालों से ट्रेडिंग मुहूर्त का रिवाज चला आ रहा है. शेयर बाजार की परंपरा के मुताबिक दिवाली के दिन सामान्य दिनों की तरह दिन के वक्त ट्रेडिंग नहीं की जाती है, लेकिन शाम को ट्रेडिंग मुहूर्त के लिए स्टॉक एक्सचेंज विशेष रूप से एक घंटे के लिए खोले जाते हैं. दिवाली पर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करना बेहद शुभ माना जाता है. ट्रेडिंग मुहूर्त के दिन निवेशक बाजार में ट्रेडिंग कम और निवेश पर ज्यादा फोकस करते हैं.
पांच दशक पुरानी परंपरा
पांच दशक से ज्यादा पुरानी परंपरा शेयर बाजार में दिवाली के दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा पांच दशक से ज्यादा पुरानी है. विशेषज्ञ बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1957 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1992 में शुरू हुआ था. अधिकांश लोग इस दिन शेयर खरीदने को प्राथमिकता देते हैं. निवेशक इसे बेहद शुभ मानते हैं.