Diwali Muhurat Trading 2020: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 381 अंक चढ़ा, लाइफटाइम हाई पर निफ्टी

मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने शनिवार को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती व्यापार में 381 अंक की बढ़त के साथ नए सिरे से कारोबार किया.

शेयर बाजार (Photo Credit- Wikimedia Commons)

मुंबई: मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने शनिवार को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती व्यापार में 381 अंक की बढ़त के साथ नए सिरे से कारोबार किया. शेयर बाजार में दिवाली के दिन एक घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है. बीएसई और एनएसई दोनों 'शुभ मुहूर्त' या शुभ समय के अनुसार एक घंटे का ट्रेडिंग सेशन चलाते हैं. ट्रेडिंग की शुरुआत में सेंसेक्स 380.73 अंक (0.88 फीसदी) ऊपर 43,823.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 117.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 12,808.65 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. बीएसई के सभी सेक्टोरल टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल और फाइनेंस हरे निशान पर थे. ब्रोकरों ने कहा कि खरीद गतिविधि में तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने संवत 2077 के पहले सत्र में खूब दिलचस्पी दिखाई.

सेंसेक्स पैक में प्रमुख लाभ बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और आईटीसी को हुआ, जो 1.93 प्रतिशत तक बढ़ गए. हालांकि, इस दौरान एनटीपीसी, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया 0.77 प्रतिशत तक लुढ़क गए.

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,935.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार 2,462.42 करोड़ रुपये की बिक्री की.

Share Now

\