Diwali 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

Diwali 2019: देशभर में आज दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई-शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.' वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.'

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए. आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक दिया घनघोर अंधेरे को दूर कर देता है. अच्छाई और सच्चाई की एक आवाज झूठ और अन्याय की आंधी को रोक देती है. दियों, उजाले, चूरा, खील, मिठाई, उल्लास और संपन्नता के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.' यह भी पढ़ें- Diwali 2019: दिवाली की शुरुआत कब और कैसे हुई! जानें क्या है रोचक कथा!

राष्ट्रपति कोविंद का ट्वीट-

पीएम मोदी का ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए दीपावली की शुभकामनाएं दीं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दीपावली रोशनी का पर्व है, हमारे जीवन में यह एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है. भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का भी संदेश देता है. दीपावली रौनक और उत्सव के साथ स्वस्थता का भी प्रतीक है. हम सब इस पर्व को परम्परा के अनुसार मिल-जुलकर मनायें.'