बाज नहीं आ रहा Twitter, फिर से भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़, लोग भड़कें
ट्विटर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 28 जून: सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) संबंधी नए नियमों के अनुपालन को लेकर भारत सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच ट्विटर (Twitter) की वेबसाइट भारत (India) का विरूपित नक्शा दर्शा रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को एक अलग देश दिखाया गया है.

ट्विटर वेबसाइट पर करियर खंड में ‘ट्वीप लाइफ’ शीर्षक के तहत यह स्पष्ट गड़बड़ी नजर आती है. यह दूसरा मौका है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले उसने लेह (Leh) को चीन (China) का हिस्सा दर्शाया था.

वहीं ट्विटर के इस बर्ताव के बाद देश के लोग इस अमेरिकी कंपनी से काफी खफा हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जो कुछ इस प्रकार हैं-

चिड़िया के पर काट दो:

ट्विटर ने फिर से देश का गलत नक्शा दिखाया: 

गौरतलब है कि नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार (Government of India) के साथ टकराव चल रहा है. भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है.

नए नियमों के तहत इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच को मध्यस्थ के तौर पर मिली कानूनी राहत समाप्त हो गई है और ऐसे में वह उपयोगकर्ता द्वारा डाली गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिये उत्तरदायी होगा.