Discrimination In Hostel: एर्नाकुलम के एक हॉस्‍टल में लड़कियों के साथ भेदभाव, 33 छात्राएं पहुंचीं केरल हाईकोर्ट, इस दिन होगी मामले की सुनवाई
Kerala High Court (Photo Credit: Wikimedia Commons)

कोच्चि, 12 अगस्त: एर्नाकुलम के मार अथानासियस कॉलेज की 33 छात्राओं ने संस्थान में महिला छात्रावास में भेदभाव के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. छात्राएं इस बात से परेशान हैं कि जहां उनके लिए हॉस्टल में प्रवेश का समय शाम 6.30 बजे है, वहीं लड़कों के लिए हॉस्टल में प्रवेश का समय रात 9 बजे है. यह भी पढ़ें: ग्लोबल सर्वे का दावा, लगभग 40.5 प्रतिशत युवा लोगों ने शिक्षा और रोजगार के लिए रुचि दिखाई

इस भेदभाव से परेशान छात्राओं ने 2019 के केरल सरकार के आदेश की ओर इशारा करते हुए कानूनी प्रणाली का रुख किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेज छात्रावासों में छात्राओं के प्रवेश का समय रात 9.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. अदालत ने मामले की सुनवाई 18 अगस्त को तय की है.