Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां कुदरती आफत के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक लापता हो गया है. पुलिस के अनुसार, जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में एक कारखाने की दीवार ढह जाने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. पाली में एक बाइक सवार की पानी में बहने से मौत हो गई. सोजत इलाके में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला उसमें दब गई और भीलवाड़ा के बिजौलिया में स्थित मेनाल झरने में एक युवक बह गया है, जिसकी तलाश जारी है.
बता दें, एक नए मौसमी तंत्र के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से भारी बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में कई जगहों पर 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के कई इलाकों भारी से बेहद भारी बारिश
मौसम विभाग ने राज्य में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश से रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं. इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश हो सकती है. राज्य में लगातार जारी भारी बारिश के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. पटरी पर पाने भर जाने की वजह से जोधपुर-साबरमती और मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी. इसके अलावा, कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ...
Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां कुदरती आफत के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक लापता हो गया है. पुलिस के अनुसार, जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में एक कारखाने की दीवार ढह जाने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. पाली में एक बाइक सवार की पानी में बहने से मौत हो गई. सोजत इलाके में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला उसमें दब गई और भीलवाड़ा के बिजौलिया में स्थित मेनाल झरने में एक युवक बह गया है, जिसकी तलाश जारी है.
बता दें, एक नए मौसमी तंत्र के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से भारी बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में कई जगहों पर 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के कई इलाकों भारी से बेहद भारी बारिश
मौसम विभाग ने राज्य में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश से रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं. इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश हो सकती है. राज्य में लगातार जारी भारी बारिश के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. पटरी पर पाने भर जाने की वजह से जोधपुर-साबरमती और मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी. इसके अलावा, कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ...