Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के कई इलाकों भारी से बेहद भारी बारिश
(Photo Credits ANI)

जयपुर, 2 अगस्त : राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान भारी से बेहद भारी बारिश हुई. बीकानेर जिले के खाजूवाला में सबसे अधिक 19 सेंटीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 14 सेंटीमीटर, खंडार (सवाई माधोपुर), चौमू (जयपुर) और श्रीमाधोपुर (सीकर) में 12 सेंटीमीटर, जमवारामगढ़ और पावटा (जयपुर) में 11 सेंटीमीटर बारिश हुई.

बारिश प्रभावित क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति रही. टोंक जिले के बोरखंडी कलां में एक स्थानीय बांध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद निचले इलाकों में पानी भर गया. इसके अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं- कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है. इसके अनुसार आज झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है. इसके अगले 48 घंटे में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: वायनाड पीड़ितों के लिए 100 से ज्यादा घर बनाएगी कांग्रेस, केरल दौरे पर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- VIDEO

इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तीन अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. इसका सर्वाधिक प्रभाव चार-पांच अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में चार अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश तथा एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिलीमीटर से अधिक) होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में चार से छह अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश के आसार हैं.