Kanpur Shocker: छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में दिव्यांग के साथ मारपीट, सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोती, कानपुर का VIDEO आया सामने

कानपुर के संचेडी थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहांपर छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में एक दिव्यांग के साथ बर्बरता की गई है.

Credit-(X,@ncrpatrika)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के संचेडी थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहांपर छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में एक दिव्यांग के साथ बर्बरता की गई है. इस दिव्यांग पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाकर इसके साथ मारपीट की गई और इसके बाद इसका सिर मुंडवाया गया और फिर इसके चेहरे पर कालिख पोती गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर लोग इसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दिव्यांग ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई और इसके आधार पर छह को हिरासत में लिया गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ncrpatrika नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kanpur Shocker: नाबालिग के साथ हैवानियत! दबंगों ने जमकर पीटा, चप्पल चटवाई, पेशाब पिलाई, कानपुर की घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO

दिव्यांग के साथ मारपीट

दिव्यांग पर महिला ने लगाया आरोप

स्कूल छात्रा की मां ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि यही दिव्यांग युवक कई दिनों से उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. महिला के अनुसार, युवक रास्ता रोकता था, फौजी वर्दी पहनकर चाकू लेकर घर तक पहुंच गया था, जिससे परिवार डरा-सहमा हुआ था.परिजनों ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी पहले 112 नंबर पर दी गई थी, लेकिन उस समय पुलिस ने दिव्यांग युवक को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया. जब गुरुवार को फिर से उसने छात्रा से छेड़छाड़ की, तो गांव के लोगों ने उसे पकड़कर सिर मुंडवाया, कालिख पोती और पिटाई कर दी.

पुलिस ने अभी नहीं ली दिव्यांग के खिलाफ शिकायत

सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट ने बताया कि अभी तक दिव्यांग के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा सके.

 

Share Now

\