Direct Flights From Pune To Europe: पुणे से यूरोप के लिए जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान; केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की बड़ी घोषणा
Representational Image | PTI

Direct Flights From Pune To Europe:  महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले दिनों में पुणे से सीधे यूरोप की यात्रा कर सकेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोल (Minister Murli Dhar Mohol) ने पुणे से यूरोप तक सीधी विमान सेवा शुरू करने की बड़ी घोषणा की है. मुरलीधर मोहोल ने बताया कि अगले डेढ़ साल यानी लगभग 1.5 वर्षों में पुणे से यूरोप के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी.  जिसके बाद पुणे से यूरोप यात्रा करने वाले यात्री डायरेक्ट यात्रा कर सकेंगे.

पुणे से फिलहाल कोई इंटरनेशनल विमान सेवा नहीं

मोहोल ने कहा कि फिलहाल पुणे से कोई भी सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित नहीं हो रही है, क्योंकि पुणे हवाई अड्डे का रनवे इतना लंबा और चौड़ा नहीं है कि बड़े वाइड-बॉडी विमान उतारे जा सकें. लेकिन रनवे विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके पूरा होते ही अगले डेढ़ साल के भीतर पुणे सीधे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ जाएगा. यह भी पढ़े: शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की सरकार से मांगा, अमृतसर से अमेरिका-कनाडा और ब्रिटेन के लिये सीधी विमान सेवा शुरू की जाए

300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा

मंत्री  मुरलीधर मोहोल  यह भी बताया कि रनवे विस्तार के लिए लगभग 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इस भूमि अधिग्रहण की लागत का वितरण इस प्रकार होगा:

  • महाराष्ट्र सरकार 60%
  • पुणे नगर निगम (PMC) 20%
  • पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) 10%
  • पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (PMRDA) 10%

AI ने पुणे–सिंगापुर उड़ान सेवा अस्थायी रूप से बंद की

इससे पहले पुणे एयरपोर्ट से इंटरनेशल विमान उड़ान भर रही थी. लेकिन एयर इंडिया ने अपनी पुणे–सिंगापुर की सीधी उड़ान सेवा 15 जुलाई तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है, एयर इंडिया के अनुसार यह निर्णय उनकी संपूर्ण नैरो-बॉडी ऑपरेशन्स में 5% से कम की कटौती के तहत लिया गया है.