Air Pollution Uttar Pradesh: यूपी के कई शहरों में सांस लेना भी मुश्किल, दिवाली में हुई आतिशबाजी के कारण AQI बढ़ा
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जमकर दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़े गए. जिसके कारण अब प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया है. गाजियाबाद, नोएडा से लेकर लखनऊ तक कई शहरों में प्रदुषण काफी खराब स्तर पर पहुंच गया है.
Air Pollution Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जमकर दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़े गए. जिसके कारण अब प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ गया है. गाजियाबाद, नोएडा से लेकर लखनऊ तक कई शहरों में प्रदुषण काफी खराब स्तर पर पहुंच गया है. यूपी के कई शहरों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 168 तक जा पहुंचा है और दिवाली के बाद ये 174 पर पहुंच गया है.
इस इंडेक्स के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर , फतेहपुर सीकरी है. इन जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है. जो स्वास्थ के लिए हानिकारक की श्रेणी में आता है. ये भी पढ़े:Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, दीपावली वाले दिन दिल्ली की औसत एक्यूआई 329 दर्ज
गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स - 337 बताया जा रहा है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332, मेरठ का 326, आगरा का 160,हापुड़ का 312, कानपुर का 210, मुरादाबाद का 373, लखनऊ का 174,बुलंदशहर का 286 बताया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पटाखों पर पाबंदी लगाई थी. इसके बावजूद जमकर पटाखे फोड़े गए. दिल्ली सरकार की अपील भी किसी काम नहीं आई.