सुर्खियों में रहने वाले बिहार (Bihar) के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) का एक नया बयान चर्चा में है. दरअसल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दावा किया है कि बिहार पुलिस कनाडा (Canada) और यूके की पुलिस से ज्यादा बेहतर है. पटना (Patna) में रविवार को अपने विभाग के लोगों के सम्मान में आयोजित समारोह में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप कनाडा और यूके की पुलिस का डंका बजाते हैं लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं बिहार पुलिस (Bihar Police) से बेहतर काम कोई नहीं करता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना था कि जिन परिस्थितियों में बिहार पुलिस काम करती है, उस परिस्थिति में देश और दुनिया की कोई भी पुलिस फोर्स काम नहीं कर सकती.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इसके बावजूद लोग पुलिस को गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को काम करने का अपना तरीका बदलना पड़ेगा. आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता को भरोसे में लेना पड़ेगा तभी अपराध नियंत्रण में उनकी भागीदारी होगी. यह भी पढ़ें- बिहार: सीतामढ़ी जेल में क्रिमिनल पिंटू तिवारी ने जन्मदिन पर काटा केक, देखें Video.
गौरतलब है कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को इस साल जनवरी महीने में बिहार का डीजीपी नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह महानिदेशक (प्रशिक्षण) और बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक के पद के अतिरिक्त प्रभार में थे.